Posts

Showing posts from March, 2019

** वक़्त **

Image
हाँ ये वक़्त  ही तो है, सबका आता है  कभी हंसाता है, कभी रुलाता है  कभी मीठे मीठे सपने दिखाता है कभी सपने तोड़कर हमें उदास कर जाता है हां यह वक़्त  ही तो है सबका आता है  कभी मंजिलों के एकदम करीब ले आता है  कभी कोशिशों के बाद भी मंजिल नज़र नहीं आती  कभी अपनों को पास तो कभी दूर ले जाता है  हां यह वक़्त  ही तो है सबका आता है कभी तनहाई में सुकून, तो कभी भीड़ में भी अकेलापन का एहसास दिलाता है कभी अपनों को पराया तो कभी परायों को अपना बनाता है वक़्त वक़्त  की बात है राजा को रंग और रंक को राजा बनाता है हां यह वक़्त  ही तो है सबका आता है  कभी वक़्त काटे नहीं कटता और कभी वक़्त मोहलत नहीं देता  हां यह वक़्त  की ही तो बात है कभी सँवारता तो कभी मिटा देता  हां यह वक़्त  ही तो है सबका आता है कभी दिल करता है काश ! वक़्त  को काबू में करना आता सारी परेशानियों का हल खुद -वखुद निकल आता मगर अफ़सोस ! यह वो शय है, जो किसी का होकर नहीं रहता

** बारिश **

Image
रिमझिम -रिमझिम पानी बरसा ! देखो इसका शोर है कैसा !! सब को यह मौसम है भाता ! सब लेकर चलते हैं छाता !! गरमा -गरम है चाय पकौड़ी ! खाते मिलकर भैया - भाभी !! छुटकी दौड़ी - दौड़ी आई ! बबलू ने है नाव बनाई !! मुझे भी नाव बनानी है ! सब के साथ बहानी है !!

** कोयल **

Image
कोयल कितनी प्यारी है ! सब चिड़ियों की रानी है !! ऐसी बोली वह है बोले ! मिश्री सी कानों में घोले !! कभी इधर तो कभी उधर ! वह डाल -डाल पर जाती है !! मीठे -मीठे गीत सुनाकर ! सब का मन बहलाती है !!

** मेरे पापा **

Image
देखो यह हैं मेरे पापा ! इनको गुस्सा कभी न आता !! जब भी हम करते शैतानी ! कहते नहीं करो मनमानी !! बड़े प्यार से हमें समझाते ! सही ग़लत का फर्क बताते !! अच्छे - अच्छे कपड़े लाते ! रोज़ सैर को हमें ले जाते !! मेरे पापा सबसे अच्छे ! वह मेरे हैं दोस्त सच्चे !! मुझे है पापा पर अभिमान ! करता उन्हें शत -शत प्रणाम !!

** विद्यालय **

Image
देखो यह मेरा विद्यालय ! कितना स्वच्छ व साफ है !! हरी - भरी यहाँ क्यारियाँ ! और कितना सुन्दर बाग़ है !! हम सब बच्चे मिलकर पढ़ते ! कभी नहीं हम झगड़ा करते !! टीचर जी जब हमें पढ़ाते ! बड़े ध्यान से हम हैं सुनते !! इंग्लिश, हिन्दी या हो गणित ! उत्त्तर हम देते हैं लिखित !! यहाँ ज्ञान के हैं भण्डार ! टीचर जी हैं इसका द्वार !! जो जितना जी चाहे ले ले ! यह कभी न खाली होने वाले !!

** तमन्ना **

Image
एक तमन्ना जो दिल में थी तेरे दीदार की बस इक नज़र देख लूँ तो दिल को सुकूं आ जाए इसी कशमकश में गुज़र रहे थे दिन कि तेरी इक झलक ही सही बाखुदा नज़र आ तो जाए बस इसी खयाल में गुम - सुम से तमन्नाए दीदार की ख्वाहिश लेकर एक रोज़ जो गुजरे तेरी गलियों से दिल ने कहा काश !तू नज़र आ जाए कसम खुदा की मेरे एतबार की हद न रही जब तेरा नूरानी चेहरा मुझे नज़र आया एक पल के लिए जैसे सांसें थम सी गई उसे देखने कि चाहत आज पूरी हो गई मुद्द्त से जिसे चाहा था वो मेरी नजरों के सामने ही था ऐ खुदा बस इतना करम हो जाए मुहब्बत नहीं है तो न सही कम से कम एक दोस्त बनकर ही सही ज़िंदगी में तू आ जाए

** गुड़िया **

Image
गुड़िया मेरी कितनी प्यारी ! इसकी है हर बात निराली !! सुन्दर काले बाल हैं इसके ! गोरे - गोरे गाल हैं इसके !! इसका ब्याह रचाऊँगी ! दुल्हन इसे बनाऊँगी !! सज - धज कर यह लगती रानी ! गुड़िया मेरी बड़ी सयानी !!

**तितली **

Image
रंग - बिरंगे पंखों वाली  ! लाल, बैगनी, नीली, काली !! दूर - दूर तक जाती है ! सब का मन ललचाती है !! कभी इधर तो कभी उधर ! वह उड़ -उड़ कर है जाती !! चाहे जितनी कोशिश कर लो ! कभी हाँथ न आती !!

** बचपन **

Image
बचपन होता कितना प्यारा ! हम सब को है भाता !! हर पल है बस खाना खेलना ! और नहीं कुछ आता !! मम्मी - पापा के हैं दुलारे ! दादा - दादी के सरताज !! नाना - नानी देखो करते !  हम से कितना प्यार !! आगे - पीछे सदा घूमते ! कहते सुन लो बात !! हम से उनकी सुबह शुरू हो ! हम से खतम हो रात !! बचपन की हर बात निराली ! कहते हैं ये बात सभी !! कभी नहीं ये वापस आता ! जी लो जी लो इसे अभी

** माँ **

Image
माँ से बढ़कर इस दुनियाँ में ! और दूसरा कोई नहीं !! माँ की ममता अनमोल है ! जग में इसका मोल नहीं !! पग -पग पर करती है रक्षा ! उसके मन का प्रेम है सच्चा !! माँ बच्चे का रिश्ता कैसा ! और न देखा दूजा ऐसा !! कभी न हमसे वह कुछ मांगे ! निःस्वार्थ बस देती जाए !! पर हम अज्ञानी कभी न समझें ! दुःख उनको पहुंचाते हैं !! अपने स्वार्थ के खातिर बस ! यह रिश्ता झुठलाते हैं

** प्यारी नानी **

Image
मेरी नानी कितनी अच्छी ! भोली - भाली कितनी सच्ची !! रोज सुनाती नई कहानी  ! जिसमे होते राजा रानी !! अगर कभी हम रूठ जाए तो ! बड़े प्यार से हमें मनाती !! कभी हंसाती  कभी खिलाती ! खेल - खेल में हमें सिखाती !! कहती गर तुम पढ़ - लिख लोगे ! दुनियाँ में आगे बढ़ लोगे !! पढ़ - लिख कर तुम नाम कमाओ ! अपने देश की शान बढ़ाओ !!

* मेरा तिरंगा *

Image
मेरा तिरंगा गर्व है मेरा ! इसकी खातिर मिट जायेंगे !! देश के सच्चे वीरों की !  गाथा को नहीं भुलायेंगे !! इस धरती को सींचा है ! जिन्होंने अपने ख़ून से !! ऐसे वीर बहादुर हैं वो ! मेरे हिन्दोस्तान के !! आज हिमालय की चोटी पर ! जो ध्वज अपना लहराता है !! इसकी रक्षा की खातिर ! कितनों ने शीश कटाया है !! उनके इस बलिदान का ऋण अब ! हम सब को आज चुकाना है !! अपनी भारत माता की ! रक्षा का वचन निभाना है !! जो दुश्मन हैं इस देश के मेरे ! वह सुन लें इस ऐलान को !! हरा नहीं पाएंगे हम को ! कहते हैं यह शान से !! कोशिश कर के देख ले दुनियाँ ! हम को झुका न पायेगी !! हिन्द के शेरों की गर्जन को ! कब तक वह झुठलायेगी !! खड़े हैं हम सीना तानें ! भारत माँ के रखवाले हैं !! हम सच्चे वीर सिपाही हैं ! जो हार कभी न माने हैं !! जो हार कभी न माने हैं !!

**चिड़िया **

Image
चूं -चूं करती आई चिड़िया लहराती बलखाती ! कभी इधर तो कभी उधर वह उड़ -उड़ कर है जाती ! मीलों दूर के रास्ते वह हँस कर तय कर लेती ! जीवन एक "संघर्ष" है कभी न तुम रुक जाना ! यही सन्देश बस आप तक मुझ को है पहुंचाना !

* इश्क़ है "बेवज़ह" *

Image
हाँ तुझ से ही करती हूँ इश्क़ मैं "बेवज़ह " न देखा कभी प्यार तेरी आँखों में खुद के लिए फिर भी न जाने क्यूँ तुझ से इश्क़ है  "बेवज़ह " हर पल हर लम्हा इंतज़ार रहता है तेरे आने की उम्मीद तो नहीं है पर न जाने क्यूँ इंतज़ार है "बेवजह " इन आँखों से नींद न जाने क्यूँ रूठी है ख़्वाब का तो पता नहीं पर हर पल तुझे महसूस करती हूँ "बेवज़ह " न तुझ से कोई रिश्ता -नाता है मेरा फिर भी इक अनजानी डोर से बँधी हूँ तुझ से मैं "बेवज़ह " न तुझे पाने की तमन्ना है न खो जाने का डर इक अनजानी मंजिल की तरफ़ चल पड़ी हूँ मैं न जाने क्यूँ "बेवज़ह "