** कोयल **



कोयल कितनी प्यारी है !
सब चिड़ियों की रानी है !!
ऐसी बोली वह है बोले !
मिश्री सी कानों में घोले !!
कभी इधर तो कभी उधर !
वह डाल -डाल पर जाती है !!
मीठे -मीठे गीत सुनाकर !
सब का मन बहलाती है !!

Comments

Popular posts from this blog

* मैं नारी ही तो हूँ *

** गुड़िया **

** विद्यालय **