Posts

** मोटू राम **

Image
देखो यह हैं मोटू राम ! बीच सड़क में गिरे धड़ाम !! उठने की यह कोशिश करते ! लेकिन फिर भी उठ न पाते !! भीड़ वहां पर हुई इकट्ठी ! देख के गुम हुई सिट्टी पिट्टी !! कुछ लोगों ने ज़ोर लगाया ! ज़ोर लगा कर उन्हें उठाया!! मोटू जी की हुई हंसाई ! फिर मोटू ने बात बनाई !! बोले सड़क पे गिरा था रुपईया ! मैं तो उठा रहा था भइया !!

**बिल्ली मौसी **

Image
बिल्ली मौसी बिल्ली मौसी !  घर पर हैं वो दुबकी बैठी !! नज़र में उनकी दूध मलाई ! मम्मी ने है खीर बनाई !! देख - देख ललचाती हैं ! होंठ पे जीभ फिराती हैं !! कहतीं भगवन मौका दे दो ! मम्मी को तुम बाहर भेजो !! दूध मलाई खाऊं मैं ! जीभ को खीर चटाऊ मैं !!

** वक़्त **

Image
हाँ ये वक़्त  ही तो है, सबका आता है  कभी हंसाता है, कभी रुलाता है  कभी मीठे मीठे सपने दिखाता है कभी सपने तोड़कर हमें उदास कर जाता है हां यह वक़्त  ही तो है सबका आता है  कभी मंजिलों के एकदम करीब ले आता है  कभी कोशिशों के बाद भी मंजिल नज़र नहीं आती  कभी अपनों को पास तो कभी दूर ले जाता है  हां यह वक़्त  ही तो है सबका आता है कभी तनहाई में सुकून, तो कभी भीड़ में भी अकेलापन का एहसास दिलाता है कभी अपनों को पराया तो कभी परायों को अपना बनाता है वक़्त वक़्त  की बात है राजा को रंग और रंक को राजा बनाता है हां यह वक़्त  ही तो है सबका आता है  कभी वक़्त काटे नहीं कटता और कभी वक़्त मोहलत नहीं देता  हां यह वक़्त  की ही तो बात है कभी सँवारता तो कभी मिटा देता  हां यह वक़्त  ही तो है सबका आता है कभी दिल करता है काश ! वक़्त  को काबू में करना आता सारी परेशानियों का हल खुद -वखुद निकल आता मगर अफ़सोस ! यह वो शय है, जो किसी का होकर नहीं रहता

** बारिश **

Image
रिमझिम -रिमझिम पानी बरसा ! देखो इसका शोर है कैसा !! सब को यह मौसम है भाता ! सब लेकर चलते हैं छाता !! गरमा -गरम है चाय पकौड़ी ! खाते मिलकर भैया - भाभी !! छुटकी दौड़ी - दौड़ी आई ! बबलू ने है नाव बनाई !! मुझे भी नाव बनानी है ! सब के साथ बहानी है !!

** कोयल **

Image
कोयल कितनी प्यारी है ! सब चिड़ियों की रानी है !! ऐसी बोली वह है बोले ! मिश्री सी कानों में घोले !! कभी इधर तो कभी उधर ! वह डाल -डाल पर जाती है !! मीठे -मीठे गीत सुनाकर ! सब का मन बहलाती है !!

** मेरे पापा **

Image
देखो यह हैं मेरे पापा ! इनको गुस्सा कभी न आता !! जब भी हम करते शैतानी ! कहते नहीं करो मनमानी !! बड़े प्यार से हमें समझाते ! सही ग़लत का फर्क बताते !! अच्छे - अच्छे कपड़े लाते ! रोज़ सैर को हमें ले जाते !! मेरे पापा सबसे अच्छे ! वह मेरे हैं दोस्त सच्चे !! मुझे है पापा पर अभिमान ! करता उन्हें शत -शत प्रणाम !!

** विद्यालय **

Image
देखो यह मेरा विद्यालय ! कितना स्वच्छ व साफ है !! हरी - भरी यहाँ क्यारियाँ ! और कितना सुन्दर बाग़ है !! हम सब बच्चे मिलकर पढ़ते ! कभी नहीं हम झगड़ा करते !! टीचर जी जब हमें पढ़ाते ! बड़े ध्यान से हम हैं सुनते !! इंग्लिश, हिन्दी या हो गणित ! उत्त्तर हम देते हैं लिखित !! यहाँ ज्ञान के हैं भण्डार ! टीचर जी हैं इसका द्वार !! जो जितना जी चाहे ले ले ! यह कभी न खाली होने वाले !!