**बिल्ली मौसी **

बिल्ली मौसी बिल्ली मौसी !
 घर पर हैं वो दुबकी बैठी !!
नज़र में उनकी दूध मलाई !
मम्मी ने है खीर बनाई !!
देख - देख ललचाती हैं !
होंठ पे जीभ फिराती हैं !!
कहतीं भगवन मौका दे दो !
मम्मी को तुम बाहर भेजो !!
दूध मलाई खाऊं मैं !
जीभ को खीर चटाऊ मैं !!

Comments

Popular posts from this blog

*अर्पण *

* मैं नारी ही तो हूँ *

** तमन्ना **