** मेरे पापा **


देखो यह हैं मेरे पापा !
इनको गुस्सा कभी न आता !!
जब भी हम करते शैतानी !
कहते नहीं करो मनमानी !!
बड़े प्यार से हमें समझाते !
सही ग़लत का फर्क बताते !!
अच्छे - अच्छे कपड़े लाते !
रोज़ सैर को हमें ले जाते !!
मेरे पापा सबसे अच्छे !
वह मेरे हैं दोस्त सच्चे !!
मुझे है पापा पर अभिमान !
करता उन्हें शत -शत प्रणाम !!

Comments

Popular posts from this blog

* मैं नारी ही तो हूँ *

** गुड़िया **

** विद्यालय **