** विद्यालय **


देखो यह मेरा विद्यालय !
कितना स्वच्छ व साफ है !!
हरी - भरी यहाँ क्यारियाँ !
और कितना सुन्दर बाग़ है !!
हम सब बच्चे मिलकर पढ़ते !
कभी नहीं हम झगड़ा करते !!
टीचर जी जब हमें पढ़ाते !
बड़े ध्यान से हम हैं सुनते !!
इंग्लिश, हिन्दी या हो गणित !
उत्त्तर हम देते हैं लिखित !!
यहाँ ज्ञान के हैं भण्डार !
टीचर जी हैं इसका द्वार !!
जो जितना जी चाहे ले ले !
यह कभी न खाली होने वाले !!

Comments

Popular posts from this blog

* मैं नारी ही तो हूँ *

** गुड़िया **