**तितली **




रंग - बिरंगे पंखों वाली  !
लाल, बैगनी, नीली, काली !!
दूर - दूर तक जाती है !
सब का मन ललचाती है !!
कभी इधर तो कभी उधर !
वह उड़ -उड़ कर है जाती !!
चाहे जितनी कोशिश कर लो !
कभी हाँथ न आती !!

Comments

Popular posts from this blog

* मैं नारी ही तो हूँ *

** गुड़िया **

** विद्यालय **