*आस्था *

जब बात आस्था और प्रेम की आती है तो मुझे वह दिन याद आता है जब हमारे गांव में वह बुजुर्ग आए थे जिन्हें कोई नहीं जानता था और ना ही उन्होंने किसी को अपना परिचय दिया था ! अपने गांव के प्रति उनकी आस्था 20 सालों बाद उन्हें वहां लेकर आई थी ! गर्मियों के दिन थे 1 दिन सुबह - सुबह मैं दातून कर रहा था तभी मैंने देखा कि एक बुजुर्ग जिनके कपड़े मैले थे और जगह-जगह फटे हुए थे सामने आकर खड़े हो गए ! उन्होंने मेरी ओर देखा और बोले -...पीने के लिए पानी मिलेगा क्या ? मैंने उनकी तरफ ध्यान से देखा मैं उन्हें पहचानने की कोशिश कर रहा था पर इससे पहले मैंने उन्हें कभी नहीं देखा था ! मैंने कुएं से पानी निकाल कर उन्हें पिलाया ! वह बोले भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे.... यह कहकर वह जंगल की तरफ चले गए मैं उन्हें जाते हुए देखता रहा मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि वह यहां ऐसे गांव में क्यों आए हैं जहां के लोगों में एक दूसरे के प्रति गुस्सा जलन और एक दूसरे को जान से मार देने की भावना हो हर व्यक्ति यहां अपने आप में राजा था किसी को किसी की नहीं पड़ी थी आज तक गांव में ना अस्पताल था ना विद्यालय और ना ही पक्की स...