** मोटू राम **

देखो यह हैं मोटू राम ! बीच सड़क में गिरे धड़ाम !! उठने की यह कोशिश करते ! लेकिन फिर भी उठ न पाते !! भीड़ वहां पर हुई इकट्ठी ! देख के गुम हुई सिट्टी पिट्टी !! कुछ लोगों ने ज़ोर लगाया ! ज़ोर लगा कर उन्हें उठाया!! मोटू जी की हुई हंसाई ! फिर मोटू ने बात बनाई !! बोले सड़क पे गिरा था रुपईया ! मैं तो उठा रहा था भइया !!